Headlines
Loading...
कोरोना: फिर टूटा रिकॉर्ड, करीब 12 हजार नए केस मिले; रिकवरी रेट ने चौंकाया

कोरोना: फिर टूटा रिकॉर्ड, करीब 12 हजार नए केस मिले; रिकवरी रेट ने चौंकाया

नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या में फिर बढ़ोतरी हुई है. पिछले 24 घंटों में 11,929 नए केस सामने आए हैं. पिछले 24 घंटे में 311 लोगों की मौत इस महामारी से हुई है. मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 9195 हो गया है. मरीजों के ठीक होने की दर पहली बार 50% से ज्यादा हो गई है.

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय द्वारा रविवार को जारी आंकड़ों के मुताबिक, देश में अब कुल 3,20,922 कोरोना मामलों में हैं जिसमें 1,49,348 एक्टिव केस हैं. राहत की बात यह है कि ठी होने वाले मरीजों की संख्या ज्यादा है. अब तक 1,62,379 डिस्चार्ज हो चुके हैं.

पहली बार रिकवरी रेट 50% से ऊपर
यह पहला मौका है जब रिकवरी रेट 50% से ऊपर हो गया है. यानी देश में कोविड महामारी से ठीक होने वाले मरीजों की दर 50.59% हो गई है. काफी दिन से रिकवरी रेट 48% से 49% के बीच थी लेकिन अब यह 50% से ऊपर हो गया है.

Credit Zee News India

0 Comments: