Headlines
Loading...
महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन बढ़ोतरी; जानिए नए रेट

महंगाई की मार, पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार 8वें दिन बढ़ोतरी; जानिए नए रेट

नई दिल्ली: कोरोना संकट के बीच आम आदमी पर महंगाई की मार जारी है. पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी जारी है. देश की सरकारी ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने रविवार को लगातार 8वें भी दिन पेट्रोल-डीजल की कीमतों में बढ़ोतरी की है. पेट्रोल के दाम 62 पैसे और डीजल के दाम 64 पैसे प्रति लीटर बढ़ाए गए हैं. ये बढ़ोतरी ऐसे समय हो रही है जब अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों में लगातार गिरावट जारी है.

दिल्ली में पेट्रोल की कीमत 62 पैसे बढ़कर 75.78 रुपये प्रति लीटर हो गई है. वहीं डीजल की कीमत 64 पैसे बढ़कर 74.03 रुपये प्रति लीटर हो गई है. मुंबई में पेट्रोल की कीमत 82 रुपये के पार चली गई है. मुंबई में पेट्रोल के भाव 82.79 रुपये प्रति लीटर हो गए हैं. वहीं डीजल की कीमत 72.64 रुपये प्रति लीटर के स्तर पर पहुच गई है. इससे पहले, शनिवार को भी पेट्रोल की कीमतों में 59 पैसे जबकि डीजल में 58 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी दिल्ली में की गई थी.

Credit Zee News India

0 Comments: