अमिताभ की गुलाबो सिताबो का KRK ने उड़ाया मजाक, डायरेक्टर ने दिया जवाब
अमिताभ बच्चन और आयुष्मान खुराना की फिल्म गुलाबो सिताबो रिलीज हो गई है. ये पहली बड़ी फिल्म है जिसे ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज किया गया है. सोशल मीडिया पर गुलाबो सिताबो को मिला जुला रिस्पॉन्स मिल रहा है.
केआरके ने बताया कैसी है गुलाबो सिताबो ?
इस बीच केआरके ने भी गुलाबो सिताबो का रिव्यू किया है. उन्होंने ट्विटर पर शूजित सरकार की मूवी को नेगेटिव रिव्यू दिया है. साथ ही फिल्म का मजाक भी उड़ाया है. केआरके ने ट्वीट में लिखा- गुलाबो सिताबो देखने के बाद मैं बस डायरेक्टर साहब शूजित सरकार से पूछना चाहता हूं कि सर जी क्या करना चाह रहे थे आप. मंशा क्या थी? देखने वालों की रूह निकालना चाहते थे क्या सर. खैर, इस फिल्म को थियेटर्स पर रिलीज ना करने के लिए शुक्रिया.
Sir aap mere har film ko itna pyaar dete hain ki mai aapka text padke gad gad ho jata hoon:))) thank you for watching :)) agle film mei fir se milenge yahin par. https://t.co/tMb0ZPu9dT
— Shoojit Sircar (@ShoojitSircar) June 12, 2020
सबसे मजेदार बात ये है केआरके के इस कमेंट पर गुलाबो सिताबो के डायरेक्टर शूजित सरकार का रिएक्शन भी आया है. शूजित सरकार ने केआरके का रिव्यू पढ़ने के बाद जवाब में लिखा- सर आप मेरी हर फिल्म को इतना प्यार देते हैं कि मैं आपका मैसेज पढ़कर गदगद हो जाता हूं. गुलाबो सिताबो फिल्म को देखने के लिए शुक्रिया. अगली फिल्म में फिर से मिलेंगे यहीं पर.
गुलाबो सिताबो रिव्यू: लखनऊ के टुंडे कबाबों जैसे स्वाद वाली दो शेख चिल्लियों की कहानी
गुलाबो सिताबो: कमजोर कहानी में लोगों का पसंद आ रही अमिताभ की एक्टिंग
खैर, गुलाबो सिताबो को लंबे इंतजार के बाद देखना फैंस के लिए खुशखबरी ही है. सोशल मीडिया पर लोगों ने इस फिल्म में अमिताभ बच्चन की एक्टिंग की तारीफ की है. लेकिन कहानी के कमजोर होने पर कई लोगों ने नाराजगी भी जताई है. गुलाबो सिताबो की कहानी जूही चतुर्वेदी ने लिखी है. इससे पहले भी जूही कई फिल्मों में शूजित सरकार संग काम कर चुकी हैं.
Credit Aaj Tak
0 Comments: