Headlines
Loading...
बाल गीत : किरणें बता गईं

बाल गीत : किरणें बता गईं

बैठ के घोड़ों पर।

नजर लगी है शीला के घर,

बनते गरम पकोड़ों पर।

घोड़ों सहित रसोई की वे,

खिड़की से भीतर आईं।

गरम चाय से भरी केतली,

देख-देख कर मुस्काईं।
गरम चाय के साथ पकोड़ों,

का आनंद उठाएंगी।

किरणे बता गईं शीला को,

रोज-रोज वे आएंगीं।

Credit Web Dunia

0 Comments: